जंगल में जानवरों की लड़ाइयां तो आपने बहुत देखी होगी जिसमें बड़े जानवर छोटे जानवरों पर अटैक करते दिखाई देते है। लेकिन कुछ ऐसी लड़ाइयां होती है जिसे देखकर हंसी आती है। इस समय एक ऐसी विडियो वायरल हो रही है जिसमें एक तेंदुआ एक कुत्ते से डरकर भाग रहा है। तेंदुए के सामने कुत्ते का कॉन्फिडेंट देखकर लॉग हक्के बक्के रह गए की कैसे एक दुबला पतला कुत्ता एक जंगली जानवर तेंदुआ के सामने ऐसे लड़ रहा है।
तेंदुआ और कुत्ता की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गयी और लोगों ने भी इसपर अलग अलग कमेंट कर अपनी राय दी। और मज़ेदार कमेंट कर इसके कमेंट सेक्शन को भर दिया। जंगल के शिकारी को एक कुत्ते से डरते देख कर लोगों ने भी इसे सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर करना शुरू कर दिया।
17 सेकेंड के इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं की एक कुत्ता जंगल में बीच रास्ते में बैठा है। तभी झाड़ियों में छुपा एक तेंदुआ उसकी तरफ झपटता है। तेंदुए की इस अटैक से कुत्ता हरकत में आता है और डरने की बजाय तेंदुए के सामने सीना तानकर खड़ा हो जाता है। और तेंदुए को देखते हुए लगातार जोर-जोर से भौंकता है।
कुछ देर खूंखार शिकारी कुत्ते को देखता है और फिर जंगल की तरफ जाने लगता है। इसके बाद यहीं पर ये विडियो ख़त्म हो जाती है। आगे क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। बता दें की इस वीडियो को जंगल सफारी के दौरान लोगों ने गाड़ी से रिकॉर्ड किया है। सही में, लोग कुत्ते का आत्मविश्वास देखकर इसे जिंदगी का अहम सबक बता रहे हैं।
https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1588378600046489600?s=20&t=y-fdxbZaAD26DVjYOFixbg
Read also: एक्ट्रेस आलिया ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, कपूर एवं भट्ट परिवार में छाया ख़ुशी माहौल
इस वीडियो को ट्विटर यूजर @JaikyYadav16 के नाम से 4 नवंबर को शेयर किया था। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- अगर ये डर जाता तो पक्का ही मर जाता। वहीं अबतक इस शॉकिंग क्लिप को 1 लाख 18 हजार से अधिक व्यूज, 5.7 हजार लाइक्स और छह सौ से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कुछ यूजर ने लिखा कि जो डर गया वो मर गया, वहीं अन्य ने लिखा कि हौसला रखने से दुनिया झुक जाती है। और हां, एक ने लिखा कि कुत्ते के मुंह टाइगर नहीं लगते।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
