(प्रियांशी श्रीवास्तव): आज भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया है। वो पल बेहद ही खास रहा जब देश का पहला निजी कंपनी का मिशन कामयाब रहा जो ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज हुआ है। अंतरिक्ष जगत में किसी प्राइवेट कंपनी का ये पहला कदम है। अंतरिक्ष की दुनिया में प्राइवेट सेक्टर की पहली पारी सफल रही।
आज इसरो और हैदराबाद की कंपनी स्काईरूट ने इतिहास रच दिया है। देश का पहला निजी क्षेत्र का मिशन प्रारंभ सफल रहा। इस मिशन को स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा तैयार किए गए विक्रम एस रॉकेट द्वारा तैयार किया गया। इस मिशन के तीन पेलोड थे और यह सब ऑर्बिटल मिशन था। यानी पृथ्वी को सतह से 101 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच कर मिशन समंदर में स्प्लैश हुआ। पूरे मिशन का समय केवल 300सेकंड्स का था। विक्रम-एस सिंगल है ये एक सॉलिड स्टेज रॉकेट है जो कि सब-ऑर्बिटल यानी उपकक्षीय लॉन्च व्हीकल है। यह स्काईरुट के विक्रम सिरीज़ के रॉकेट्स का हिस्सा है। स्काईरूट एयरोस्पेस ने रॉकेट का नाम विक्रम रखा है।
Read Also –श्रद्धा हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान से भड़के पप्पू यादव
आज आंधप्रदेश के श्री हरि कोटा ने देश ही बल्कि दुनिया में शानदार प्रर्दशन दिखाया। आंधप्रदेश श्री हरि कोटा में ये भारत के पहला निजी रॉकेट विक्रम एस लॉन्ट हुआ । इस रॉकेट को अंतरिक्ष में स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस की ओर से विकसित किया गया है जिसके मिशन का नाम प्रारंभ रखा गया था । विक्रम एस रॉकेट भारत के निजी अंतरिक्ष में एक नई शुरूआत की है । प्राइवेट कंपनियों का लगातार विस्तार हो रहा हैं। Rocket vikram s launch news in hindi,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

