राजीव अरोरा: कुरुक्षेत्र-जगदीश सिंह झिंडा ने छठी पातशाही गुरुद्वारा में की प्रेस वार्ता कहा सरकारी कमेटी मंजूर नहीं, सरकारी कमेटी के अलावा एक अलग कमेटी बनाने की जताई संभावना, 1 जनवरी को अकाल तख्त के जत्थेदार की मौजूदगी में लेंगे कोई बड़ा फैसला। Haryana samachar
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कल कुरुक्षेत्र में संपन्न हुआ जहां पर महंत करमजीत सिंह को प्रधान चुना गया। कल से ही इस कमेटी व दिए गए पदों को लेकर विरोध जारी है जहां कल बलजीत सिंह दादूवाल व दीदार सिंह नलवी ने विरोध जताया वही आज जगदीश सिंह झिंडा ने गुरुद्वारा छठी पातशाही में एक मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता की।
Read Also – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर संसद में दिया बयान
जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि उन्हें सरकार के द्वारा बनाई गई यह कमेटी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हम हर जिले में जाएंगे और सिखो से बातचीत करेंगे। इसी के साथ 1 जनवरी 2023 को अकाल तख्त के जत्थेदार की मौजूदगी में एक बड़ा ऐलान भी करेंगे। उन्होंने संभावना जताई है कि वह सिखों से बातचीत कर एक अलग कमेटी का गठन करेंगे।
वही दादूवाल व दीदार सिंह नलवी के द्वारा कल चुनाव में जताई गए विरोध के बारे में बोलते हुए कहा कि यह लोग कुर्सी के भूखे हैं और जब इन्हें कोई पद नहीं मिला तो इन्होंने बैठक का विरोध किया अगर इनकी सोच सही होती तो यह लोग पहले ही इस्तीफा दे देते।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Haryana samachar

