(देवेश कुमार) – आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि एलजी दिल्ली सरकार के कामों में अड़ंगा लगा रहे हैं और अब शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे काम को रोक रहे है एलजी ने शिक्षकों को फ़िनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक दिया है चुनी हुई सरकार के फैसलों में इस तरह से रोक लगाना उचित नहीं है। आम आदमी पार्टी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने से रोकने के विरोध में एलजी आवास का घेराव किया।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेज रही थी। ताकि शिक्षक वापस आकर बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दे सकें लेकिन एलजी ने इसकी फाइल रोक दी है। भाजपा नहीं चाहती कि बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिले इसलिए ऐसी गंदी राजनीति कर रही है। प्रदर्शन में मौजूद आम आदमी पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने एलजी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी ने एलजी से टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल को पास करने की मांग की है।
Read also:- कांग्रेस चलाएगी 26 जनवरी से 26 मार्च के बीच देशभर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’
बहराल आम आदमी पार्टी एलजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एल जी से पूछ रही है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा का जो एक मौका मिल रहा है, आप उसको क्यों रोकना चाहते हैं? अगर शिक्षक विदेश जाएंगे, फिनलैंड जाएंगे, अमेरिका जाएंगे, देश विदेश के सबसे अच्छे स्कूल देखकर आएंगे और फिर वहां से जो सीख कर आते हैं, वह सब यहां पर अपने स्कूलों में लागू कर सकते हैं। एलजी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
