अमन पांडेय : टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी आज यानी 23 जनवरी को है। मुंबई में बॉलीवड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी के घर पर शादी हो रही है। शादी को काफी सीक्रेट रखा गया है। और इस दौरान कुछ ही गेस्ट इनवाइट किए गए है।
केएल राहुल की शादी में कुछ क्रिकेटर्स भी पहुंच रहे है, जबकि टीम इंडिया के कई सितारे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होने की वजह से शादी में नहीं पहुंच पा रहे है। इनसाइड स्पोर्ट का रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर, टीम के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल द्वारा न्योता दिया गया है।
केएल राहुल खुद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. इनके अलावा टीम इंडिया के क्रिकेटर वरुण एरोन भी केएल राहुल की शादी में पहुंचे हैं।जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज की वजह से केएल राहुल की शादी में नहीं जा पाए।
Read also:कुश्ती का दंगल पहुंचा कोर्ट, बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को दी गई चुनौती
शादी को जितना सीक्रेट रखा जा रहा है रिसेप्शन उतना ही ग्रैंड होने वाला है. माना जा रहा है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी द्वारा जो रिसेप्शन दिया जाएगा, उसमें 3 हजार से अधिक गेस्ट पहुंचने वाले हैं। इनमें बॉलीवुड के बड़े सितारों के अलावा टीम इंडिया के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स शामिल होंगे। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के क्रिकेटर्स और आईपीएल में केएल राहुल की टीम के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
