हरियाणा(अंकित ठाकुर): भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति साफ झलकती नजर आ रही है। भाजपा की दूसरे दिन की दो सत्र की बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उनकी पार्टी 2024 के चुनाव को लेकर इस राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत आगामी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर पांच लाख पार्टी के ध्वज भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर एक दिन-एक समय कार्यक्रम के तहत फहराए जाएंगे। इस कार्य को प्रदेश के चार लाख पन्ना प्रमुख तथा एक लाख कार्यकर्ता अंजाम देंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के मंथन के बाद कहा कि भाजपा 2024 के चुनाव को देखते हुए 15 मार्च से 22 मार्च तक नए बने हर युवा मतदाताओं तक संपर्क साधेंगे तथा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस पर भाजपा का युवा मोर्चा प्रदेश के नवमतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित करेगा, ताकि नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का फरवरी माह में नया मेंबरशिप अभियान शुरू किया जाएगा तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज की बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता संपर्क कर कल्याणकारी योजनाओं की सफलता व योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लाभार्थियों से लेंगे। यह कार्य भाजपा के मंडल पालकों को दिया गया है। भाजपा के मंडल पालक हर माह प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका आंकड़ा एकत्रित करेंगी। एक फॉर्म के माध्यम से प्रतिदिन 10 लोगों की फीडबैक मंडल पालकों को लेनी होगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह करनाल व सोनीपत में भाजपा की बैठकों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो सरकारी कार्यक्रम मधुबन पुलिस लाईन व कापरेटिव सोसायटी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट कार्यक्रम को प्रदेश के 9 जिलों तक पहुंचाया जा चुका है। आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों में बैठक कर आमजनता तक बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जी-20 बैठक का भारत में होना गौरव की बात है। इस बात को भी जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाया जा रहा है।
Read also: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेगें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई सुविधाओं से है लैस
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने गरीब कल्याण विषय तथा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्रीय बजट के अमृत काल तथा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुधा यादव ने जी-20 में भारत की भूमिका पर चर्चा की है। वही कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जोखिम फ्री किसान विषय पर चर्चा की। वही इस बैठक में गरीब कल्याण तथा 2024 के चुनाव का रोड मैप को लेकर गहनता से चर्चा की गई है। रविदास जयंती कार्यक्रम व परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर भी इस मंथन बैठक में विचार वक्ताओं द्वारा रखे गए हैं। इन सभी मुद्दों के केंद्र में भाजपा 2024 के चुनाव में कैसे विजयी हो, इसको लेकर चर्चा को रखा गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
