दीपा पाल – सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेगे वैसे तो आपने बचपन से लेकर बड़े होने तक न जाने कितने ही मैजिकल शोज और वीडियो देखे होंगे कभी टीवी पर, कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैजिक की ना जाने कितनी ही ऐसी ट्रिक देखी होंगी जिसके जरिए जादू करने वाला ऐसा जादू कर जाता है जो आपको चकित कर देता है। एक से एक ट्रिक करके आंखों को धोखा देने का काम करते हैं। जिसमें हाथ की सफाई बेहद कमाल की है। कुछ ऐसे ही वीडियो एक बच्ची ने ऐसी ट्रिक दिखाई जिससे देखकर आप भी सहम जायेगे।
बच्ची के वीडियो ने जीता लोगों का दिल
मैजिकल ट्रिक का ऐसा वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें कोई फेमस, नामचीन या कमाल का जादूगर नहीं बल्कि एक बच्ची अपने जादू से आप सभी को हैरान कर देगी. आपने अक्सर जादू के शो में एक ऐसा जादू तो जरूर देखा होगा जहां लोग कपड़े के पीछे इंसान को गायब कर देते हैं। बच्ची ने भी तौलिए की मदद से वही जादू दिखाया और तौलिए के पीछे अपने भाई को गायब करने लगी, वो कुछ ही पल में गायब हो गया और अपनी ट्रिक और हाथों की सफाई पर अभी घुमान कर ही रही है कि भाई की ऐसी गलती सामने आ गई कि बेचारी नन्हीं जादूगर गुस्से से भड़क उठी और भाई को दे मारी जोरदार लात इस नन्ही क्यूट जादूगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगो खूब पसंद कर रहे है और अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं लेकिन एक बार देखेंगे तो बार बार देखना चाहेंगे।
Read also:- मोर आवास-मोर अधिकार के तहत मिलने वाले आवास आम जनता तक पहुंचाने के लिए SDM कार्यालय का घेराव
आपको बता दे कि ये वीडियो ट्विटर के @TheFigen_ पर वायरल हो रहा है। जहां नन्हीं बच्ची कमाल की मैजिकल ट्रिक दिखाती है। इस दौरान परदे के पीछे से गायब करने के लिए उसने अपने छोटे भाई को चुना और झट से उसे गायब भी कर दिया लेकिन अगले ही पल भाई की छोटी सी गलती ने सारा काम बिगाड़ दिया। वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

