अमन पांडेय : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सत्यव्रत मुखर्जी ने 91 साल की उम्र में निधन हो गया। कलकत्ता के बालीगंज के एक वृध्दाश्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली। सत्यव्रत मुखर्जी अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री थे। इसी के साथ, मुखर्जी भारत के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) भी रहे थे।
सत्यव्रत मुखर्जी का जन्म 8 मई 1932 को असम (अब बांग्लादेश) के सिलहट में हुआ था. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की थी। इसके बाद, मुखर्जी ने द ऑनरेबल सोसाइटी ऑफ लिंकन इन से अपना बार-एट-लॉ किया और लंदन में रीजेंट स्ट्रीट पॉलिटेक्निक में आगे की पढ़ाई भी की।
1999 में कृष्णनगर लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। मुखर्जी ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीता था। अपने लोकसभा कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सितंबर 2000 से जून 2002 तक रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री के रूप में और बाद में जुलाई 2002 से अक्टूबर 2003 तक वाणिज्य और उद्योग के लिए कार्य किया।
Read also:-सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत असपताल में हुई भर्ती !
कई सालों से बीमार चल रहे थे मुखर्जी
बता दें कि सत्यव्रत मुखर्जी 87 वर्ष की आयु तक नियमित रूप से हाई कोर्ट जाया करते थे. वे पार्टी की गतिविधियों पर नजर रखते थे, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण बीते तीन सालों से वो सभी चीजों से दूर हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राज्य में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने दिग्गज नेता के निधन पर दुख जताया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
