दीपा पाल – सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। कभी फैन्स को लेकर, तो कभी जादू और अंतरगी अंदाज को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दो पेट्स कैटवॉक कर रहे है। वीडियो में देख ऐसा लग रहा है कि जैसे घरवके दो पेट्स के बीच कोई कंपटीशन कर रहे हो। एक डॉगी और कैट का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशन मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
डॅाग का कैटवॅाक वीडियो
View this post on Instagram
डॉग का कैटवॉक वायरल वीडियो में आपको एक बिल्ली बेहतरीन वॉक करती हुई नजर आती है। बिल्ली के सामने फर्श पर ढेर सारे सामान सजाकर रखे हुएहै । इनके बीच चलने की बिल्कुल भी जगह नजर नही आ रही है। कोई इंसान तो इन चीजों को बिना गिराए यहां से नही गुजर सकता। लेकिन ये देख आंखे चौंधिया जाती है कि एक बिल्ली बड़े ही आराम से इन चीजों के बीच से गुजरती है और सामान जस से तस नही होता उससे भी ज्यादा आश्चर्य कुत्ते की चाल को देख होता है।
Read also:- जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांधीजी को लेकर दिया विवादित बयान
जो बिल्कुल बिल्ली की तरह कैटवॉक करते हुए गुजरता है लेकिन एक समान भी अपनी जगह से नही हिलता। डॉग के एक्सप्रेशन्स देखते रह गए लोग इस वीडियो को सोशल पर खूब पंसद किया जा रहा है। वीडियो में अबतक1लाख 80 हजार लाइक आ चुके है । वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘कुत्ते की चाल हैरान कर रही है’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘ऐसा लगता है जैसे बिल्ली कह रही हो मै तुम्हें दिखाती हुं कैसे करना है’।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

