नई संसद भवन के बाद, पुरानी इमारत का क्या होगा …?

new parliament house,नई संसद भवन के बाद, पुरानी इमारत का क्या होगा ...?

 new parliament hous: (आकाश शर्मा) नई संसद का उद्घाटन 28 मई 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।नई संसद भवन केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा बन गया। केंद्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रपति भवन, संसद भवन,सारे मंत्रालय को साथ लाने का योजना हैं। यह परियोजना पूरी होने जा रही हैं । अब संसद की नई इमारत का उद्घाटन होगा।

नई इमारत के बाद के पुरानी इमारत पर केंद्र की क्या योजना….
नई संसद बनने के बाद अब सारे सत्र नई इमारत में ही होंगे । तो अब लोगो के मन में सवाल यह है कि अब पुरानी इमारत का क्या होगा…..? जिस सरकार ने 2021 में लोकसभा में जवाब दिया कि पुरानी इमारत की मरम्मत की जाएगी। इसे फिर से तैयार किया जाएगा. सरकार इसके पुरातात्विक महत्त्व को देखते हुए इसे संरक्षित रखने का विचार कर रही हैं।

Read also –जेल के बाथरुम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस भवन को ढाया नही जाएगा। इसका इस्तेमाल संसद से जुडे़ कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जाएगा । सरकार के मुताबिक पुरानी इमारत को संग्राहलय में बदल देंगे । इससे सरकार की आय वृद्धि भी होगी । संग्राहलय में आए लोगो को केवल पुरानी संसद को देखने की अनुमति होगी, बैठने की अनुमति नही होंगी। 

 new parliament house

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *