(राहुल सहजवानी): देशभर में कोरोना फिर से सर उठाने लगा है। कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। ऐसे में सरकार वक्त रहते कोरोना पर कंट्रोल जाती है। इसी को लेकर अब जिलों के सीएमओ को एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम बदलने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की तादाद भी बढ़ने लगी है। खांसी, बुखार उल्टी, दस्त समेत कई बीमारियों ने लोगों को जकड़ लिया है। इसी को लेकर अब हरियाणा सरकार फिर से गंभीर हो गई है. सरकार ने सभी जिलों के सीएमओ को कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ वागीश ने बताया कि यमुनानगर में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 9 है जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
डॉक्टर वागीश ने बताया कि खांसी बुखार जुकाम जैसे मरीजों को उसी हिसाब से ट्रीटमेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यमुनानगर में करीब रोजाना 80 मरीजों की कोरोना की टेस्टिंग हो रही है । लेकिन सरकार की एडवाइजरी को देखते हुए अब इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
Read also: रमजान के दिनों में पाकिस्तान का बुरा हाल, महंगाई का असर
हालांकि सरकार की तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है। उसमें मास्क लगाने को लेकर किसी भी तरह की आदेश नहीं दिए गए हैं। लेकिन सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। कोरोना को लेकर बेहद गंभीर रहा जाए। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर ने देश में तबाही मचाई थी। जिसे रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग फेलियर साबित हुआ था। अब सरकार इसे दोहराना नहीं चाहती।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

