(कृष्णा बाली): 15 अगस्त के मौके पर केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए “हर घर तिरंगा” फहराने की अपील की थी। जिसके बाद देशभर में हर शहर, हर गांव, हर घर पर तिरंगा बड़ी शान के साथ फहराया गया। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे जाने-अनजाने देशवासियों व सरकारी कार्यालयों ने तिरंगे का अपमान शुरू कर दिया। आलम यह बना कि साल बदल जाने के बाद भी बाजारों, घरों व सरकारी कार्यालयों में जो तिरंगे लगाए गये थे उनमें से अधिकतर या तो फट गये या मैले हो गये। जिसके बाद अब अंबाला के SP ने तिरंगे के अपमान को लेकर संज्ञान लिया है। तिरंगे के अपमान के संबन्ध में SP ने डीसी को पत्र लिखकर अहम निर्देश दिए हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव मानने के लिए चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान अब देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बनता जा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तिरंगे के सम्मान में देश के जवान अपने प्राणों तक को न्योछावर कर देते हैं। अब हर गली हर मोहल्ले में उसी तिरंगे का अपमान हो रहा है। अगस्त के महीने से लगे अधिकतर तिरंगे या तो फ़टी हालत में या फिर मैली हालत में इमारतों पर लगे हुए है। ऐसे में अब अंबाला SP जश्नदीप सिंह रन्धावा ने तिरंगे के अपमान के मामले में बड़ा संज्ञान लिया है। S P जश्नदीप सिंह रन्धावा ने अंबाला की डीसी को पत्र लिखकर कहा है कि अगर किसी मकान, दुकान , सरकारी कार्यालय पर तिरंगा सही कंडीशन में नहीं है तो उन्हें सम्मान पूर्व उतरवाया जाए।
Read also:- रमजान के दिनों में पाकिस्तान का बुरा हाल, महंगाई का असर
SP के पत्र को लेकर और तिरंगे के सम्मान के लिए अंबाला की DC भी तुरन्त एक्शन में आ गई हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं और अगर कहीं तिरंगे का अपमान पाया गया तो एक्शन भी लिया जायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
