प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस का स्वागत किया

Raisina Dialogue:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायसीना डायलॉग से पहले बुधवार को दिल्ली में ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस का स्वागत किया।मित्सोटाकिस का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।इस मौके पर मित्सोटाकिस ने कहा कि भारत और ग्रीस के बीच रणनैतिक साझेदारी काफी अहम है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशे के बीच पॉलिटिकल कंसल्टेशन, रणनैतिक साझेदारी और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर बातचीत करने का मौका है।

Read also-फाली नरीमन के निधन पर राहुल गांधी: उन्होंने न्यायविदों की पीढ़ियों को संविधान की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया

पीएम मोदी बुधवार को जियो-पॉलिटिकल और जियो-स्ट्रैटजी पर भारत की तीन दिन की खास कॉन्फ्रेंस रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करेंगे।इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन विदेश मंत्रालय, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से कर रहा है।रायसीना डायलॉग में मंत्रियों, पूर्व राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों, सैन्य कमांडरों, उद्योग जगत और प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों, शिक्षाविदों और रणनीतिक मामलों के स्कॉलरों सहित 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।रायसीना डायलॉग के 2024 एडीशन की थीम ‘चतुरंग:कनफ्लिक्ट, कॉन्टेस्ट, कॉपरेट, क्रिएट है।

किरियाकोस मित्सोटाकिस, प्रधानमंत्री, ग्रीस: ग्रीस के लिए, दोनों देशों के बीच रणनैतिक साझेदारी खास है और हमारे पास राजनैतिक परामर्श, रणनैतिक साझेदारी और हमारी दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमारे आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई विषयों पर चर्चा करने का मौका होगा। इसलिए, यहां होना एक वास्तविक खास है और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *