gadar 2:रिलीज से पहले लगातार चर्चा में बनी फिल्म गदर-2 को लेकर दर्शक जहां एक तरफ उत्साहित नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में फिल्म के एक सीन को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी SGPC ने एतराज जताया है। एसजीपी ने फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की भी मांग की । इसी को लेकर अब डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी सफाई पेश की है।
अनिल शर्मा ने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंतचाना चाहते हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा गदर 2 की चंडीगढ़ गुरुद्वारा साहिब में हुई शूट को लेकर कुछ गलतफहमी, कुछ मित्रों के मन में हुई… उसे लेकर मेरा स्पष्टीकरण प्रस्तुति है…..सब धर्म सद्भाव यही शिक्षा पाई है। मैंने और यही है हमारी गदर 2 की यूनिट का मंत्र।
Read also –लोन और EMI के बढ़ते बोझ से राहत, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
एसजीपीसी ने जताया एतराज
पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीन गुरुद्वारा के बाहरी हिस्से में फिल्माया गया है। मैं और मेरी पूरी यूनिट सबकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं उन लोगों को माफी मांगता हूं जो भी आहत हुए हैं। gadar 2
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

