( अंकित ठाकुर )- भिवानी पहुंचे जेजेपी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका कल्चर धमकाने का रहा है। वहीं उन्होंने NDA की बैठक में शामिल होने और कांग्रेस की गुटबाजी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। Digvijay Chautala…
चाचा पर भतीजे का पलटवार –
बता दें, जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला मंगलवार को भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में इनसो कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने 6 अगस्त को हिसार में होने वाली इनसो की रैली को लेकर इनसो कार्यकर्ताओं को रैली का न्योता दिया। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला व कांग्रेस पर निशाना साधा। दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी के नेताओं का एनडीए की बैठक में शामिल होने व मणिपुर मामले और मूर्ती के नाम पर राजपूत व गुर्जर समाज के बीच हो रही खींचतान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Read More- पलवल से जुड़ा है गांधी जी का पुराना नाता
दिग्विजय सिंह चौटाला ने अभय चौटाला को मिली धमकी के बाद अभय चौटाला द्वारा दिग्विजय पर दी गई प्रतिक्रिया पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला की ये सोच है कि वह कभी कुछ कहते हैं और कभी कुछ । दिग्विजय ने हंसते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को उनको सिक्योरिटी देनी चाहिए उन्हें बहुत खतरा है । बहुत सारे गनमैन देने चाहिए क्योंकि उन्हें इसका शौक है और असली वाले लोग साथ लेकर चलने का। दिग्विजय ने कहा कि पहले भी अभय चौटाला का कल्चर रहा है लोगों को धमकाने का और हरियाणा के लोग इस बात से बड़ा हैरान है कि उनको धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि शायद अभय चौटाला की मेमोरी लॉस हो गई है।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि जब तक कांग्रेस में धड़ेबाजी है और हम एक हैं तो कोई दिक्कत नहीं है । उन्होंने कहा कांग्रेस जितनी बटी हुई रहेगी,उतना हमें फायदा होगा । वहीं उन्होंने मणिपुर मामले में कहा कि देश का अभिन्न अंग है मणिपुर और दो गुटों में जो विवाद हो रहा है उसका समाधान जल्दी होना चाहिए, नहीं तो इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
कैथल में सम्राट मिहिर भोज के नाम को लेकर चल रहे विवाद में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जो बड़े लोग व महान विभूतियां रही हैं वे किसी एक की नहीं सबके होते हैं। किसी जाति समाज में उन्हें नहीं बांटा जा सकता। उन्होंने कहा कि मूर्ति पर एक जात की मोहर नहीं लगनी चाहिए। एनडीए की बैठक में दुष्यंत चौटाला व अजय चौटाला के शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि काफी समय के बाद एनडीए की बैठक हुई । उन्होंने कहा बैठक में सबने अपनी राय रखी । गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल तक गठबंधन अच्छी तरह से चलेगा। आगे के चुनाव लड़ने का फैसला लीडरशिप तय करेगी कि चुनाव साथ लड़ना है या फिर अलग। वहीं उन्होंने कहा कि गठबंधन में बहुत से काम हुए हैं और बहुत से रहते हैं, जो रह गए हैं उनके लिए लड़ाई जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
