( प्रदीप कुमार ) – Mission 2024 को लेकर राजनीतिक गुट चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। इसी के चलते विपक्षी गठजोड़ INDIA की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। सांसद संजय राउत ने एलान किया है कि इस विपक्षी बैठक की मेजबानी शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। INDIA
मिशन 2024 की चुनावी तैयारी में जुटे विपक्षी गठजोड़ INDIA की अगली बैठक मुंबई में होगी। यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगी। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पटना और बेंगलुरु के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में होने जा रही है। राउत ने कहा कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक की मेजबानी खुद शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। INDIA
Read Also: आम आदमी पार्टी हरियाणा के हर गांव में कर रही बिजली आंदोलन -डॉ. सुशील गुप्ता
आपको बता दें, ‘INDIA’ गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी। 26 दलों का ये विपक्षी गठबंधन 2024 के चुनाव से पहले चुनावी अभियान जैसे कार्यों के लिए समितियों के ब्लूप्रिंट की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक संयुक्त सचिवालय की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। बैठक के दौरान दलों से अपने मतभेदों को यथासंभव दूर करने की उम्मीद है, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं।
बेंगलुरु बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 दलों की करीब चार घंटे चली बैठक के बाद विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नाम की घोषणा की थी।साथ ही खड़गे ने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी और मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

