(अजय पाल)Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Gadar 2’आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है इस फिल्म के रीलिज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था साल 2001 में रिलीज हुई गदर फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था पूरे 22 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित है आज यह फिल्म रिलीज हो गई हैफिल्म ग़दर 2 के जरिए सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर गदर मचाने में कामयाब हुए हैं या नहीं, दर्शकों का इस फिल्म पर क्या रिएक्शन है आइए इस पोस्ट में जानते है
Read also –महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस साइकिल से करेगी गश्त
22 साल बाद तारा सिंह की हुई वापसी- गदर 2’ के तारा सिंह एक बार फिर वापस आ चुके है कहानी 22 साल आगे खिसक कर 1971 में आ पहुंची है तारा और सकीना प्यार से एक दूसरे के साथ रहते हैं उनका बेटे जीता का दिल पढ़ाई में कम और एक्टिंग में ज़्यादा लगता है वो मुंबई जाकर हीरो बनना चाहता है, लेकिन तारा सिंह चाहता है कि जीता पढ़ाई में दिल लगाए, जिससे उसकी तरह ट्रक ड्राइवर बनने की जगह, आर्मी ऑफिसर बने। मगर जीते की ज़िद के आगे तारा और सकीना हार जाते हैं उसे जन्मदिन पर बाइक दिलाते हैं।
जाने पब्लिक रिएक्शन -सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म गदर 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि फिल्म बैकडेटेड है, जो काफी ज्यादा 90s की फील देती है एक्शन, इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर है सनी देओल के सींन बहुत कम है डायलॉग अच्छे हैं कई लोगों का फिल्म देखकर अच्छा लगा शर्मा ने काफी ओल्ड स्टाइल फिल्म बनाई है वहीं दूसरे अन्य यूज़र ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को दमदार और क्लाइमेक्स को माइंड ब्लोइंग बताते हुए मूवी को 4 स्टार दिए हैं और इसे सनी देओल के करियर की बेस्ट फिल्म बताई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

