इस साल आजादी के जश्न पर दिल्ली में लोगों के जरिये उडाई जाने वाली पतंगों पर अगले साल के आम चुनावों की झलक देखने के लिए तैयार रहें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और उनके नारे वाली पतंगें लोग बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं।पतंगों की डिमांड मोदी की पतंग की डिमांड ज्यादा है। डबल इंजन सरकार की पतंग आई है उसकी डिमांड ज्यादा है। और वैसे तिरंगे की भी डिमांड ज्यादा है। और देखा जाए तो सारी बड़ी तिरंगा और मोदी की पतंग ज्यादा बिक रही है इस टाइम।
Read also-मौलवियों की अपील के बाद नूंह की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए कम लोग पहुंचे
दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाने की परंपरा पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में दिखाई देती है। यहां सड़कें अलग-अलग आकार और रंगों की पतंगों से भरी रहती हैं। हमने बना रखा है पैकेट का सिस्टम। इस पैकेट में कोई लूटमार नहीं है पचास पतंगे हैं ये हमको पड़ता है 300 रूपये का 600 रूपये हो गया सैकड़ा। ये है छोटा साइज मीडियम इसको बोलते है मंजोली। उसके बाद जो साइज आता है ये अद्धि का इसमें भी ज्यादा कमाई नहीं है कोई हजार ले दो हजार ले हमें कोई मतलब नहीं। ये आता है 700 रूपये का सैकड़ा। 350 रूपये की पचास हो गई। इसके बाद जो साइज आता है वो आएगा बड़ा वाला ये होती है पूनी
राजनीतिक हस्तियों के अलावा, डोरेमोन, स्पाइडरमैन, मिकी माउस, ऋतिक रोशन, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की तस्वीरों वाली पतंगें भी बाजार में उपलब्ध हैं। हम दस दिन का काम करते हैं सीजनली पतंग का और ज्यादातर जो मार्केट में डिमांड हैं वो बड़ी पतंग का है। जो पोनी का साइज है अद्धि का साइज है, तावा है उसका डिमांड ज्यादा है। उसको शौकीन लोग ही उड़ाते हैं। बड़े टूर्नामेंट वाले जो उड़ाते हैं शौकिन लोग भी वहीं उड़ाना पसंद करते हैं। और छोटी पतंग मंजोली पन्नी की पतंग की डिमांड कम है।बच्चों के लिए सलमान खान, शाहरुख खान मोदी जी इन सबकी पतंग रखी जाती है। जो उनको पसंद आती है। स्वतंत्रता दिवस से पहले पतंग और दूसरा सामान खरीदने के लिए बाजारों में आए लोगों में काफी उत्साह देखा जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
