रात भर हुई भारी बारिश के कारण हरियाणा के यमुनानगर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

रात भर हुई भारी बारिश के कारण हरियाणा के यमुनानगर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हरियाणा के यमुनानगर में रात भर हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है।बारिश की वजह से कुछ कॉलोनियों में नालियां उफान पर आ गईं और उनकी दीवारेें टूटने से कई घरों में सीवर का गंदा पानी घुस गया।इस दौरान कथित तौर पर कार, बाइक और यहां तक ​कई बसें भी डूब गए।

Read also-17वीं लोक सभा का बारहवां सत्र सम्पन्न हुआ

हालात यहां पर बहुत खराब चल रहे हैं। इधर से जो दीवार टूट कर जो पानी आया, चार-चार पांच-पांच फुट जो पानी इधर हो गया। और कॉलोनीवासियों को बहुत समस्या हो रही है जी। सभी के घरों में कॉलोनी में पानी भरा है जी। नीचे का जो सामान था वो सारा खराब हो चुका है गाड़ियां डूबी हुईं है इधर से और चार बसें हैं जो डूबी हुईं थी हमने निकाली है अब जैसे भी जा रही हैं इधर से वो भी सीआईएसएफ के जवान अंदर गए थे अभी मुआयना कर के आए हैं इधर से ये दीवार टूटी हुई है। ये दीवार के साथ नाला है। उसका पानी है ये” प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन पर बतइंतजामी का आरोप लगाया है।

“घरों में जो किचन की स्लैप बनी होती है तीन साढ़े तीन फुट की वो सारी डूबी हुई है। कम से कम बता रहे है हर घर में जिसमें पानी घुसा हुआ है चार से पांच लाख रूपये का हर कर्मचारी का नुकसान हुआ है प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है यहां। अपने पास से प्रबंध कर रहे हैं बच्चे हमारे ऊपर शिफ्ट कर दिए हैं ऊपर वाले कमरों में। प्रशासन से मांग है जो खाली मकान हैं उसमें सात-सात फुट पानी भरा है वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि वो प्रभावित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को राहत और मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *