Delhi Police Breaking-उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हथियारों के बल पर हुई 10 लाख रुपए की लूट की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे मे सुलझाया लिया. साथ ही इस मामले मे पुलिस ने शिकायतकर्ता ओर उसके चार साथियों को गिरफ्तार लगभग 9 लाख व वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर पुलिस टीम के पास 10 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था। जिसको देखते हुए पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया गया। साथी घटनास्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया वहीं जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उरूज ने बताया था की उसके मामा का मेटल सीट का कारोबार है। जहां वह काम करता है। लेकिन बीते बुधवार को तकरीबन 12:30 बजे वह 10 लाख 80 हजार रुपये किसी ग्राहक को देने जा रहा था। तभी दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर रुपयों से भरा पैकेट लूट लिया और वहा से फरार हो गए। साथ ही पुलिस टीम ने इस मामले से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी करी इसी बीच इस मामले से जुड़े दो आरोपी अकबर और जुबेर को गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरी ओर जब इनसे पूछताछ की गई तो अकबर और जुबेर खुलासा किया की इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड शिकायतकर्ता उरूज है. इस खुलासे के बाद पुलिस उरूज को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि अपने चचेरे भाई जैद के साथ भारी मात्रा में नकदी की डिलीवरी के बारे में जानकारी साझा की और दोनों ने डकैती की योजना बनाई। आरोपी जैद को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और आगे एक अन्य व्यक्ति के बारे में खुलासा किया, जिसका नाम अनसब है.जिसके बाद ओस मामले से जुड़े सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
Read also-प्रियंका गांधी और कमलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, इंदौर में FIR हुई दर्ज
बहराल इस मामले मे थाना सीलमपुर व एएटीएस की टीम ने इस मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 9 लाख रुपए ओर वारदात मे इस्तेमाल एक पिस्टल व जिंदा करतूस भी बारमद किए गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
