गुजरात, Eco Friendly Ganpati: गुजरात के तापी में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कलाकारों ने Eco Friendly Ganpati ( गणेश जी ) की मूर्तियां बनाने का कार्य प्रारंभ किया है। गणेश जी की ये मूर्तियां नारियल के रेशे से बनाई जा रही हैं, जोकि पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल हैं।Eco Friendly Ganpati
आपको बता दें, त्योहार के अनुरूप खूबसूरत कपड़े बनाए जा रहे हैं और मुकुट पर मोर पंख की शोभा दिख रही है। भगवान गणेश की मूर्तियों की ये साज-सज्जा नारियल के रेशों से की गई है।
कलाकार ध्रुवी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि “नारियल के रेशे से गणपति जी की मूर्ति बना रहे हैं और इको फ्रेंडली होने की वजह से अच्छे से ये मूर्तियां बिक रही हैं।” लोगों को ये मूर्तियां खूब पसंद आ रही हैं।
Read Also: Independence Day 2023: राजौरी और पुंछ में स्वतंत्रता दिवस से पहले निकाली गई तिरंगा रैली
इन महिलाओं को गुजरात के तापी जिले के व्यारा के कृषि विज्ञान केंद्र और वन विभाग ने ट्रेनिंग दी है। अब ये महिलाएं पर्यावरण को ध्यान में रखकर अपनी रचनात्मकता को आकार दे रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।
Watch Also:
मूर्ति कलाकार जयश्री बेन चौधरी ने कहा “हमने नारियल के रेशे में से शुभम के वस्तु बनाते हैं और इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति। 2019 में हमने तालीम ली थी। और अब इसमें हमने गणपति की मूर्ति का काम किया और अभी 65 से ज्यादा मैंने मूर्तियां बनाईं। और इस साल मैंने 50 मूर्ति बनाई।”
इन मूर्तियों में प्रदूषण फैलाने वाले रसायनों या पेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, ये पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं, लिहाजा इनकी मांग ज्यादा है। तापी जिले के बाहर से भी इन मूर्तियों के काफी ऑर्डर आ रहे हैं।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
