( प्रदीप कुमार ) – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार यानी 21 अगस्त 2023 को उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसद संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। Om Birla
आपको बता दें, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार यानी 21 अगस्त 2023 को उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसद संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले वाले हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष सी.पी.जोशी, सांसद, राजस्थान विधान सभा के सदस्य, CPA मुख्यालय के चेयरपर्सन, इयान लिडेल-ग्रेंजर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। Om Birla
Read Also: BJP प्रत्याशियों के ऐलान के बाद एक्शन मोड में आई छत्तीसगढ़ कांग्रेस
इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय “डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना” है। सम्मेलन के दौरान, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी – सभापति और अध्यक्ष तथा उपसभापति और उपाध्यक्ष- निम्नलिखित विषयों पर विचार-मंथन करेंगे।
(i) डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी/कुशल कैसे बनाया जाए; और
(ii) लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका।
सम्मेलन का समापन मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, जगदीप धनखड़ के समापन भाषण के साथ होगा। राजस्थान के राज्यपाल, कलराज मिश्र और अन्य गणमान्य व्यक्ति समापन सत्र की शोभा बढ़ाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
