(प्रदीप कुमार)CWC Meeting In Hyderabad:नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति CWC की पहली बैठक कल हैदराबाद में शुरू होगी।बैठक से पहले आज हैदराबाद में कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी और बीआरएस पर राजनीतिक हमले बोले।नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार दोपहर 2:30 बजे हैदराबाद में होगी।संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बैठक को लेकर जानकारी दी।केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य उसमें भाग लेंगे।
Read Also-धरती की वजह से चांद पर बन रहा है पानी, Chandrayaan-1 के डेटा से खुलासा
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि 4 मुख्यमंत्रियों समेत 84 लोग बैठक में शामिल होंगे जबकि 6 लोग ख़राब स्वास्थ्य या अन्य व्यक्तिगत कारणों से इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे।केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि बैठक में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीति और चुनाव-संबंधी अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने भरोसा जताया कि कांग्रेस तेलंगाना समेत सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएगी।वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना के लोग भ्रष्ट बीआरएस शासन से दुखी हैं और कांग्रेस रविवार को विजयभेरी रैली में तेलंगाना राज्य के लिए 6 गारंटियों की घोषणा करेगी।इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का असर तेलंगाना में भी देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार और केसीआर सरकार को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि जब भी संसद में ग़ैर-लोकतांत्रिक बिल लाए गए हैं, बीआरएस ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
