Air India- नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ खामियों को लेकर एअर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को दी गई मंजूरी पर गुरुवार को एक महीने के लिए रोक लगा दी। डीजीसीए की टीम ने 25 और 26 जुलाई को आंतरिक लेखा परीक्षा, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता के संबंध में एअर इंडिया की समीक्षा की थी।..Air India
डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षा में एअर इंडिया के दुर्घटना रोकथाम कार्य, अनुमोदित उड़ान सुरक्षा नियमों और प्रासंगिक नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता में खामियां पाई गईं। विज्ञप्ति में कहा गया है, “खामियों को लेकर एअर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को दी गई मंजूरी पर एक महीने के लिए रोक लगा दी गई है।
Read also-जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड से जुड़े आरोपों को भारत के खारिज करने के सवालों का नहीं दिया जवाब
क्या रही वजह
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने एयर इंडिया के एक्सीडेंट प्रिवेंशन प्रोटोकॉल में कुछ खामियां पाई हैं जिसके बाद इस कैरियर के फ्लाइट सेफ्टी चीफ के अप्रूवल को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।
जवाब में एयर इंडिया ने क्या कहा था?
जवाब में, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया था कि सभी एयरलाइंस नियामक और बाहरी संस्थाओं के नियमित सुरक्षा ऑडिट से गुजरती हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
