(अजय पाल)-आजकल लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेबसीरीज देखना बहुत पसंद करते है।अगर आप भी देखने के शौक़ीन हैं तो आप जियो सिनेमा पर देखा सकते हैं। दरअसल जियो सिनेमा पर एक से बढ़कर एक फ़िल्में दिखाई जा रही हैं।आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।JioCinema पर 29 सितंबर से फिल्मफेस्ट की शुरुआत होने जा रही है है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये देश का सबसे बड़ा डिजिटल फिल्म फेस्टिवल होगा. यह इवेंट 20 दिनों तक चलेगा, जहां पर 20 अवार्ड विनिंग फिल्मों की सीरीज को शामिल किया जाएगा.
Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट, बढ़ई के साथ किया काम
इस इवेंट पर अलग-अलग फिल्में शामिल होंगी. जियो सिनेमा पर शुरू हो रहे इस इवेंट पर द कॉमेडियन, बिरहा जैसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. ये फिल्म फेस्टिवल 29 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा.
जानें क्यों मनाया जा रहा फिल्म फेस्टिवल – यह फिल्म फेस्टिवल भारत के पॉपुलर स्टोरी-टेलिंग कल्चर को दिखाएगा. इन फिल्मों के जरिए इंडियन सिनेमा की बेहतरीन कहानियों और टेलेंटेड आर्टिस्ट को दिखाया जाएगा. इस फिल्म फेस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरा दुबे, अदा शर्मा, रजत कपूर, नसरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, अमित सढ, शीबा चड्ढा और सतीश कौशिक की कई अवार्ड विनिंग फिल्में देखने को मिलेंगी.
जानिए जियो सिनेमा के बारे में-जियो सिनेमा देखने के लिए आपको jiocinema.com/ पर जाना है. आप चाहें तो जियो सिनेमा का ऐप भी Download कर सकते हैं.बता दें कि इसी साल मई में जियो सिनेमा ने करीब 100 फिल्मों का ऐलान किया था, जिसमें शाहरुख खान की ‘डंकी’ से लेकर राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ तक शामिल हैं। वहीं, जियो सिनेमा पर ‘भेड़िया’, ‘विक्रम वेधा’ जैसी लोकप्रिय फिल्में देखी जा सकती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
