India vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत, बांग्लादेश को 5 रन से हराया

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया,  भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन बारिश के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी। टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला गया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। तो बांग्लादेश के पास अब इस मैच को जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे।

बता दें इस मैच में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए। बांग्लादेश के साथ हो रहे इस मैच में नवीनतम ICC T20I रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर 1 T20I बल्लेबाज बने। और विराट कोहली महेला जयवर्धने को पछाड़ते हुए इतिहास में ICC मेन्स T-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।                                       India vs Bangladesh

कोहली के अलावा भारत के लिए केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल सात-सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने पांच और रोहित शर्मा ने दो रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए।

 

Read Also – India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का लक्ष्य

 

भारत की शुरुआत धीमी पारी के साथ कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग किया। दोनों बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहते थे। वहीं बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर करने के लिए तस्कीन अहमद आए थे। फ़िलहाल बांग्लादेश की टीम अपनी पारी के लिए मैदान में उतर चुकी है। और बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश के लिटन दास तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर ही रहे थे की अचानक से हुई बारिश ने खेल का रंग ही बिगड़ दिया। अभी बांग्लादेश ने 66 रन बनाये ही थे की बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया।

अगर भारत यह मैच हार जाती है तो उसके लिए सेमीफइनल में खेलना काफी मुश्किल होगा। अब देखना यह है की इस लक्ष्य को पार कर बांग्लादेश टीम जीत पाती है या नहीं। और यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा की इस मैच का विनर कौन बनता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

India vs Bangladesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *