(अजय पाल):अक्टूबर का महीना साल का एक ऐसा समय है, जब भारत के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अपने आखिरी पडाव में होता है और हल्की-हल्की ठंड अपनी दस्तक देना शुरू कर देती है।यही वजह है कि इस महीने को पर्यटक स्थलों की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय माना गया है, क्योंकि इस दौरान मौसम न ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा। अगर आप अपने पार्टनर,दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि अक्टूबर का महीना घूमने के लिए बेस्ट महीना रहता है।
आगरा –यमुना नदी के किनारे स्थित आगरा का ताजमहल विश्व प्रसिद्ध है।ताजमहल की गिनती विस्व के सात अजूबों में की जाती है।ताजमहल को देखने के लिए से एक न केवल देश बल्कि विदेशी पर्यटकों में भी देखने आते है।ताजमहल के अलावा आप यहां आगरा का किला,मेहताब बाग,जामा मस्जिद, इतिमाद-उद-दौला का मकबरा,चीनी-का-रौजा और अकबर का मकबरा भी देख सकते हैं।
नैनीताल – उत्तराखंड में कुमाऊं पर्वतमाला की तलहटी में स्थित एक आकर्षक हिल स्टेशन है। अक्टूबर के महीने में नैनीताल घूमने का सही समय होता है ।देहरादून और दिल्ली के पास होने के कारण यह उत्तर भारत का सबसे अधिक देखा जाने वाला हिल स्टेशन है। नैनीताल दिल्ली और आसपास के स्थानों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड स्पॉट बनकर उभरा है।
मैसूर – दक्षिणी भारत में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। मैसूर में बहुत से दर्शनीय स्थल है लेकिन सबसे अधिक फेमस शहर में मैसूर पैलेस है, एक ऐसा पैलेस जिसे देखने के लिए पर्यटक हजारों संख्या में यहां आते हैं। मैसूर अपनी चमकदार शाही विरासत, जटिल वास्तुकला, इसकी प्रसिद्ध रेशम साड़ियों, योग और चंदन के इतिहास की वजह से बेहद लोकप्रिय है।
गोवा -गोवा पर्यटकों के लिए एक मेजिकल डेस्टिनेशन है, गोवा में जाकर पर्यटकों को हमेशा विदेशी जैसी फीलिंग आती है।शांत समुद्र तटों,शानदार किलों, पुराने मंदिरों और औपनिवेशिक चर्चों से लेकर नाइटक्लब, कैसीनो, कैफे, वाटर एक्टिविटीज और पिस्सू बाजार से लेकर झरने, बैकवाटर, अंगूर के बाग, वन्यजीव अभयारण्य, मसाला बागान के खूब फेमश है आप अक्टूबर में गोवा घूमने जा सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

