Delhi BJP Protest- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की छापेमारी से ‘आप’ और बीजेपी के बीच नए सिरे से टकराव शुरू हो गया। बीजेपी ने घोषणा की कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।.Delhi BJP Protest
आईटीओ और ‘आप’ मुख्यालय के पास बैनर लगाकर बीजेपी ने घोषणा की है कि वे सीएम केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और उनके इस्तीफे की मांग करेगी। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। संजय सिंह आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद हैं। ईडी ने इस मामले में उनके स्टाफ के सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों से पहले पूछताछ की थी।
Read also-कारगिल में पांचवें लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के लिए जारी मतदान
आम आदमी पार्टी ने ED की रेड पर क्या बोली?
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने बुधवार को संजय सिंह के खिलाफ ईडी की छापेमारी को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी की और कहा कि आप सांसद पर इसलिए छापेमारी की जा रही है क्योंकि उन्होंने मोदी-अडाणी गठजोड़ के खिलाफ आवाज उठाई थी।
रीना गुप्ता ने कहा कि पहले भी उन्हें कुछ नहीं मिला, इस बार भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी सोचते हैं कि वो हमें डरा पाएंगे लेकिन वो गलत हैं, हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
