(आकाश शर्मा)- MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चर्चित सीट बुदनी से कांग्रेस ने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा हैं। जुलाई में विक्रम ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। तभी से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि कमलनाथ ‘विक्रम’ को चुनाव में किसी बड़ी सीट से चुनाव लड़ने का मौका दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह नगर बुदनी विधानसभा से प्रत्याशी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पिछली बार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव उम्मीदवार थे। इस बार चुनाव में सस्पेंस बरक़रार था। कमलनाथ समेत कई बड़े नामों की चर्चा थी कि शिवराज यदि बुदनी से चुनाव लड़ेंगे तो कांग्रेस की ओर से उनके खिलाफ बड़ा चेहरा सामने होगा। आपको बता दें कि चुनाव में विक्रम मस्ताल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं। रामानंद सागर ने रामायण धारावाहिक बनाई, जिसमें विक्रम मस्ताल शर्मा के द्वारा भगवान हनुमान का रोल अदा किया गया था। वे मूल रूप से मध्यप्रदेश में बुधनी के निवासी हैं। जहां के निवासी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं।
Read also-Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने तीन राज्यों के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, इन दिग्गजों को मिला टिकट
विक्रम ने जब कांग्रेस का हाथ थामा था, उस वक्त उन्होंने मंच से बड़ा बयान भी दिया था। जो सुर्ख़ियों में रहा। उन्होंने कहा था कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद, जिस तरह कमलनाथ की सरकार गिराई गई, मैं इससे व्यक्तिगत रूप से आहत हूं। क्योंकि कमलनाथ मध्यप्रदेश में आईफा लेकर आ रहे थे। इसका लाभ हम कलाकारों को मिलता। लेकिन सरकार गिराकर सभी कलाकारों को नुकसान पहुंचाया।
कमलनाथ को प्रगति पुरुष नाम देते हुए कहा था कि विकास भाषणों से नहीं काम करने से होता है। उन्होंने अपने क्षेत्र की एक समस्या की ओर ध्यान आकर्षण कराते हुए कहा कि विभिन्न अधिकारियों से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंत में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन किया, फिर सीएम हेल्पलाइन वापस लेने के लिए फोन आया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
