(अजय पाल)UP Air Pollution: उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी मे बनी हुई है।दिल्ली से सटे इलाकों में हालात और भी अधिक गंभीर बने हुए है।प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेना में काफी परेशानी हो रही है।एनसीआर की हवा दिन ब दिन खराब होती जा रही है।प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों में देखने को मिल रहा है।शनिवार 28 अक्टूबर को नोएडा व गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज हुआ।
Read also-उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की मिली धमकी, 20 करोड़ मांगी फिरौती
गाजियाबाद की हवा रेड जोन में पहुंची –एनसीआर की हवा में धूल.धुएं के कणों की वजह से इतनी अधिक प्रदूषित होती जा रही है.लोगों को सांस लेने मे दिक्कत हो रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा है जो गुणवत्ता के लिहाज से रेड जोन यानी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है।वहीं नोएडा ,गाजियाबाद,ग्रेटर नोएडा में हवा में सबसे अधिक प्रदूषण देखने को मिल रहा है।
एहतियात बरतने की जरूरत – गाजियाबाद में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।ऐसे में सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार प्रदूषण स्तर में वृद्धि हो जाने से सांस और फेफड़ों के मरीजों की समस्याएं बढ़ रही हैं और नए मरीज भी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.स्थिति अब चिंता बढ़ाने वाली होने लगी है।प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाएं। बता दे कि नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया ।वहीं लोनी में एक्यूआई 379 दर्ज किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
