Hill station Manali: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों समेत अटल टनल में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही। पर्यटक बर्फबारी और बर्फ का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।दिसंबर के पहले हफ्ते में हुई बर्फबारी से मनाली का पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है।भारी संख्या में पर्यटक घाटी की सुंदरता का अनुभव करने के लिए पहुंच रहे हैं।इलाके में बदले मौसम के मिजाज और लगातार बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जारी कर दिया है और सभी पर्यटकों और निवासियों को खराब मौसम के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने का अलर्ट जारी किया है।
Read also-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी: एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है, कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी
मनाली घूमने आए पर्यटक ने कहा हम तो काफी जगह गए हैं बहुत जगह घूमे है पर हमें नहीं पता था कि इंडिया में इतना कुछ भी है। मतलब ये व्यू हमने पहली बार देखा है। ये लाइफ का बेस्ट अनुभव रहा। ये बहुत अच्छा लग रहा है। ये सच में सुंदर और बहुत ठंडा है। बर्फबारी देखने और बर्फबारी का अनुभव करने वाले शहर पुणे से आना एक बहुत ही नया और अलग अनुभव है।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
