Ram Temple Inauguration:अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को आयोजित होने वाला है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह के 18 में से 14 दरवाजों पर सोना चढ़ाया जाएगा और जनवरी के पहले हफ्ते तक सभी अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।ट्रस्ट के अनुसार, ये सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि काम व्यवस्थित तरीके से हो, सुरक्षा और सुंदरता से कोई समझौता न हो।राम मंदिर में होने वाला ये प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरे भारत से अलग-अलग समूह के लोगों को एक साथ लाने के लिए तैयार है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन गणमान्य लोगों में शामिल हैं जिन्हें समारोह में आमंत्रित किया गया है।
Read also-पूरे देश में घूमने के बाद अयोध्या राम मंदिर में विराजमान होंगी चांदी से बनी चरण पादुका
प्रकाश गुप्ता, प्रभारी, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट:प्राण प्रतिष्ठा के पहले बिल्कुल सब हर चीज तैयार हो जाएगी। दरवाजे के साथ-साथ जो भी और भी काम चल रहे हैं, सब पूर्ण हो जाएंगे। दरवाजे 14 प्रथम तल, 14 द्वितीय तल और 18 गर्भ गृह में लगेंगे, जिसमें से 14 स्वर्णजणित होंगे और चार सादा रहेंगे।ये स्वर्णजणित दरवाजे कहां बन रहे हैं?ये सब दिल्ली के सोनार जो हैं, वो उसको तैयार कर रहे हैं।”
“जितने हमारे यहां काम करने वाले लोग हैं। एलएंडटी के इंजीनियर्स हैं, टाटा के इंजीनियर्स हैं, हमारे जो अपने ट्रस्ट की तरफ से देखरेख करने वाले इंजीनियर्स हैं, सब आईआईटीयन्स हैं। और सब लोग हर चीज की एक-एक चीज को बारीकी से देख रहे हैं कि कहीं कोई चीज में कमी न दिखाई दे और कोई सुंदरता में और उसके सौंदर्य में कोई अंतर न आए।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
