Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर सोमवार को दिल्ली में कई दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और कई मंत्रियों के साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीटीआई-वीडियो से बात करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ”अटल जी एक महान इंसान थे जो लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं. हमें गर्व है कि वो बीजेपी के सिपाही के रूप में हमारे पास थे। पीएम मोदी ने अटल जी के सपनों को पूरा किया है.” देख सकते हैं कि कई दूसरी पार्टियों के नेता यहां मौजूद हैं।”
Read also – ऑपरेशन ‘बादली’ की स्मृति और एनडीए की स्थापना के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली में एनडीए कार रैली निकाली गई
“अटल जी एक ऐसे महामानव थे जिनको देश का हर व्यक्ति अपने दिल में स्थान रखता है और हम सबके लिए गर्व है कि वे भारतीय जनता पार्टी के एक सिपाही थे। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होेंने जो कार्य किया उसकी तुलना औरों से नहीं हो सकती और नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी के सारे सपनों को मूर्त रूप दिया कुछ उन्होेंने अपने रहते किया और कुछ बचे काम थे नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया और वो बार बार कहते थे कि प्रभू मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना कि गैरों को गले लगा ना सकूं, इतनी रुखाई मत देना। उन अटल जी को हम प्रार्थना सभा के रूप में याद करते हैं। महामहीम राष्ट्रपति जी, उप-राष्ट्रपति जी और सभी पार्टियों के नेता, आप देखेंगे यहां पर कई पार्टियों के अध्यक्ष आए हुए थे और हम सभी मिलकर उनको सादर याद करते हैं। आज उनकी जन्म जयंती है शत शत नमन।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
