Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के सिंदरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। आगामी उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए एचयूआरएल के एमडी, एसपी मोहंती ने कहा, प्रधानमंत्री का 1 मार्च को सुबह 10:45 बजे हर्ल फर्टिलाइजर फैक्ट्री का दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां वह इस सुविधा को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री का दौरा
बता दें कि कल यानी शुक्रवार 1 मार्च को धनबाद के सिंदरी पहुंचने पर प्रधानमंत्री कर्मचारियों से रूबरू होंगे और पूरे प्लांट का दौरा भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मई, 2018 को तीन साल के भीतर पूरा होने के प्रारंभिक अनुमान के साथ सिंदरी प्लांट की आधारशिला रखी थी। जिसका अब उद्घाटन होने जा रहा है।
किस कारण हुई परियोजनाओं में देरी
हालांकि सिंदरी सहित सभी परियोजनाओं में कोविड-19 और कई अन्य कारकों के कारण देरी हुई। प्लांट के निर्माण में लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया। मोहंती ने आगे कहा कि संयंत्र ने 10 लाख टन यूरिया उत्पादन का अपना लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। साथ ही ये भी कहा कि यह फैक्ट्री बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को यूरिया की आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है, जिससे क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा।
Read Also: Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, मार्च की शुरुआत हो सकती है बारिश के साथ
कार्यक्रम की मुख्य बातें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का एक मार्च शुक्रवार की सुबह 10:45 बजे हर्ल फर्टिलाइजर फैक्ट्री का दौरा करेंगे, जहां वह इस सुविधा को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस यूनिट की आधारशिला 2018 में तीन साल के भीतर पूरा करने के प्रारंभिक अनुमान के साथ रखी गई थी। लेकिन कोविड-19 के कारण निर्माण कार्य में देरी हो गई। प्लांट के निर्माण में लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है। यूनिट ने अप्रैल 2023 में उत्पादन शुरू किया। वर्तमान उत्पादन झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भेजा जा रहा है। प्लांट की पूरी क्षमता 12.70 लाख टन की है, लेकिन अब तक हमने 10.08 लाख टन का उत्पादन किया है, जिसके मार्च के अंत तक 11.50 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
