Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, मार्च की शुरुआत हो सकती है बारिश के साथ

Weather Update: Weather changes, March may start with rain, aaj ka mausam, uttar pradesh weather news in hindi

Weather Update: आज साल का दूसरा महीना भी खत्म होने वाला है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम हर क्षण बदल रहा है। कभी धूप तो कभी छांव, कभी सर्द तो कभी गर्म ऐसे रूख बदलता हुआ नजर आ रहा है। कल जहां खिलखिलाती हुई धूप दिख रही थी तो आज मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम में नमी आने के साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के भी आसार दिख रहे हैं।

मार्च की शुरुआत बारिश के साथ 

जैसे साल की शुरुआत बारिश के साथ हुई थी अब साल के तीसरे महीने की शुरुआत यानी 1 मार्च के भी बारिश के आसार लगाए जा रहे हैं। IMD मौसम विभाग के विज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में 1 से 3 मार्च तक तेज आंधी आ सकती है, साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 1 मार्च से 3 मार्च के बीच आंधी के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Read Also: Crime News: संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तार, दोपहर 2 बजे बशीरहाट कोर्ट में होगी पेशी

आज का मौसम

आज, 29 फरवरी, प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. 1 मार्च से मौसम फिर से बदल सकता है। 1 मार्च को मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी यूपी में कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज हो सकती है। पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी की अपेक्षा अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और गरज की संभावना है। इस समय पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने के साथ 30-40 किमी/घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा चलने की भी संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *