चीन में कोरोना की नई लहर मचा सकती है तबाही, इस महीने चरम पर होगा संक्रमण दर

 China Covid Update,चीन में कोरोना की नई लहर मचा सकती है तबाही, इस महीने...

 China Covid Update:कोरोना वायरस की नई लहर को लेकर चीनी अधिकारी पहले ही अलर्ट होते दिख रहे हैं। चीनी अधिकारी कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के टीकों पर जोर देते दिख रहे हैं। मानी जा रहा है कि जून तक यह नया वेरिएंट काफी तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल जाएगा और उस दौरान लगभग 65 मिलियन लोगों को संक्रमित करेगा।

नए तरीके से होगा टीकाकरण
जानकारी के अनुसार, चीनी महामारी वैज्ञानिक झोंग नानशान ने सोमवार को कहा कि XBB ऑमिक्रॉन सब वैरिएंट (XBB. 1.9.1, XBB. 1.5, और XBB. 1.16) के लिए दो नए टीकों को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। झोंग ने कहा कि तीन से चार अन्य टीकों को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन उन्होंने आगे कोई जानकारी नहीं दी।

अल्रर्ट हुआ चीन
चीनी द्वारा जीरो कोविड नीति को खत्म करने के बाद यह चीन में सबसे बड़ी लहर हो सकती है। अगर इस लहर से चीन निपटने के लिए तैयार न हुआ तो इस लहर में वृध्द लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। जानकारों का मानना है कि वर्तमान लहर कम गंभीर होगी लेकिन इस लहर से बच्चों और वृध्द लोगों में मृत्यु दर में उछाल का खतरा ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है।

Read also –IFFA 2023 में विक्की कौशल संग सलमान खान के बॉडीगार्ड ने किया ऐसा बार्ताव, लोगों का फूटा गुस्सा

जनता को दी गई सलाह
बीजिंग सेंटर फॉर कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार पिछले महीने के मुकाबले इस महीने वेरिएंट की वजह से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है। चीन के लोगों को स्वास्थ्य जानकारों द्वारा बताया गया है कि, संक्रमण के हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में पिछली सर्दियों की तरह भीड़भाड़ नहीं होगी। विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने और भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।   China Covid Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *