दिल्ली की इकलौती विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी उपचुनाव जीत गई है। दिल्ली के राजेंद्र नगर से आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को हरा दिया है।
जानकारी के मुताबिक दुर्गेश पाठक ने 11468 वोट से बीजेपी उम्मीदवार को हराया है। उपचुनाव के 10वें, 11वें और 12वें राउंड में आप उम्मीदवार ने अच्छी बढ़त हासिल की।
Read Also – Man Ki Baat: आपातकाल को पीएम मोदी ने किया याद, कहा- भयावह दौर को कभी न भूले युवा पीढ़ी
राजेंद्र नगर उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें आम आदमी पार्टी से दुर्गेश पाठक, बीजेपी से राजेश भाटिया, कांग्रेस से प्रेम लता शामिल थे। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 1993 के बाद अब तक हुए सात विधानसभा चुनावों में चार बार बीजेपी ने और दो बार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने इस सीट पर अब तक सिर्फ एक बार 2008 में जीत हासिल की थी.। 2015 और 2020 में आप ने ही जीत हासिल की थी, इसलिए अगर इस बार आप उम्मीदवार जीतता है तो यह उसकी हैट्रिक होगी। भाजपा के पूरन चंद योगी ने 1993 से 2003 तक लगातार तीन बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी।
दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली और पंजाबी वोटर्स का दबदबा है और इन वोटर्स ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। इस सीट पर पहले भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चढ्ढा विधायक थे लेकिन राज्यसभा सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हुए उपचुनाव में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट एक बार फिर आम आदमी पार्टी को मिल गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Bollywood News
