अडानी ग्रुप पर संकट के बादल छाते हुए नजर आ रहे है लगें आरोपों को लेकर सदन में चर्रा की मांग की गई है ये मांग आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने की है। सांसद संजय सिंह ने सभापति से इस मुददे को जनहित से जुड़े होने का हवाला देते हुए कथित तोर पर धोखाधड़ी जैसे मामले पर चर्चा करने के लिए कहा है। इतना ही नही संजय सिंह ने दिए गए नोटिस में कारपोरेट समूह ने बड़े स्तर पर धोखधडी , शेयरों में हेर फेर, आर्थिक गड़बड़ का जिक्र किया गया है। जिससे अब इतने व्यापक समूह की शोहरत बिगड़ सकती है।
अमेरिका की फाइनेंस रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट ने शेयर बाजार में खलबली मचाई हुई है और इससे कंपनी की लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. रिसर्च कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर अपनी कंपनियों के शेयर की कीमत गलत तरीके से बढ़ाए जाने और गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं. अगर कंपनी पर लगे ये आरोप सही साबित होते हैं, तो इसकी एक बड़ी कीमत समूह को चुकानी होगी।
Read also: 20,000 करोड़ का FPO क्यों लिया वापस ? गौतम अडानी सामने आए
अडानी ग्रुप के शेयर्स को लेकर फीडबैक मांगा है। अडानी समूह और उसकी कंपनियों के कामकाजी तौर-तरीकों को लेकर आई इस रिपोर्ट की जानकारी उसे है और वह इस बारे में सार्वजनिक मंचों पर उपलब्ध सूचनाओं पर करीबी नजर रखे हुए है।