20,000 करोड़ का FPO क्यों लिया वापस ? गौतम अडानी सामने आए

Gautam adani latest news, 20,000 करोड़ का FPO क्यों लिया वापस ? गौतम ......

अमन पांडेय : अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपए के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को बुधवार वापस ले लिया था। इसके बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने खुद सामने आकर निवेशकों को समझाया है और FPO को वापस लेने की वजह भी बताई है।20,000 करोड़ रुपये के लिए ये FPO 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 31 जनवरी को फुल सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था।

गौतम अडानी ने कहा कि पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड FPO के बाद मंगलवार को इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा. लेकिन कल बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने ये महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। इसलिए हम FPO से प्राप्त रकम को हम वापस करने जा रहे हैं और इससे जुड़े लेन देन को खत्म कर रहे हैं।

गौतम अडानी ने कहा कि मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वेपरि है। इसलिए निवेशकों इस निर्णय का हमारे मौजूदा परिचालनों और भविष्य की योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।गौतम अडानी ने कहा कि एक उघमी के रुप में 4 दशकों से अधिक की मेरी विनम्र यात्रा में मुझे सभी हितधरकों विशेष रुप से निवेशक समुदाय से भारी समर्थन मिला है। मेरे लिए यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि मैंने जीवन में जो कुछ थोड़ा बहुत हासिल किया है,वह उनके भरोसे के कारण है,मै अपनी सारी सफलता का श्रेय उन्हीं को देता हूं।

Read also:- ऐसे लगाते हैं दुकानदार चूना, हो जाएं सावधान

शेयरों में गिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बुधवार को 28.5% गिरकर 2,128.70 रुपये पर बंद हुआ. अडानी एंटरप्राइजेज ने 3,112 रुपये से 3,276 रुपये केप्राइस बैंड में शेयर बेचे थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 49% से अधिक नीचे हैं। केवल एक सप्ताह में इसके स्टॉक 37% से अधिक नीचे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *