(विकास मेहल): करनाल में आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ चेतावनी मार्च निकाल कर सीएम आवास के बाहर रोष प्रदर्शन किया और अमित शाह गो बैक के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांड़ा ने कहा कि यदि अमित शाह खेल मंत्री को बर्खास्त किए बिना हरियाणा में आते है तो अमित शाह का कोई भी हरियाणा वासी स्वागत नही करेगा।
आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आज चेतावनी मार्च निकाला गया है। इससे पहले रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया गया। आम आदमी पार्टी का एक ही मकसद और एक ही मुद्दा है, हरियाणा में बेटियों के मान सम्मान की रक्षा करना और आम आदमी पार्टी उसे कभी पीछे नहीं हटेगी। यदि अमित शाह खेल मंत्री को बर्खास्त किए बिना हरियाणा में आते है तो उनका विरोध किया जाएगा।
विपक्षी पार्टियों पर भी साधा निशाना
आप पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा की बेटियों के मान सम्मान के लिए आवाज उठाना सबका कर्तव्य है, लेकिन विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को नहीं उठा रही है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस मुद्दे पर चुप है। इनेलो ने एक बार शुरू किया, लेकिन अब वो भी इस मुद्दे पर नहीं बोल रहे, जेजेपी के नेता उपमुख्यमंत्री बने बैठे है, बहन बेटियों के मान सम्मान में उनके मुंह से चुं तक नहीं निकलता। ढांडा ने कहा कि जो बहन बेटियों के मान सम्मान के लिए आवाज नहीं उठा सकता उसे राजनीति करने का कोई हक नहीं है।
Read also: बीपीएल परिवार की आय ज्यादा दिखा कर सरकारी राशन कार्ड से नाम काटे जाने के मामले ने पकड़ा तूल
अनुराग ढांडा ने कहा कि गोशाला में गायों की हत्या हो जाना शर्मनाक घटना है। जिन गऊ को हम माता कहते है भाजपा राज में उन्हीं गायों की हत्याएं हो रही है। बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
