Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को आज गुरुवार को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जेल प्रशासन के अनुसार जैन जेल अस्पताल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। सामान्य कमजोरी की शिकायत पर उन्हें जेल के अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया था। बाथरूम में गिरने के बाद उनके पीठ, कंधा और बाएं पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एक हफ्ते में दो बार पहुंचे हॉस्पिटल
जेल प्रवक्ता के अरविंद कुमार के अनुसार प्रारंभिक जांच में कोई गंभीर चोट की पुष्टी नहीं हुई है। बता दें कि उनकी रीढ़ की हड्डी में परेशानी बताई जा रही है।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी इसी परेशानी के चलते सफरदगंज अस्पताल में उनकी जांच कराई गई थी।इससे पहले भी वे जेल के बाथरुम में गिर गए थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई थी।
Read also –नए संसद भवन को लेकर हो रहे बहिष्कार पर PM का तंज, बोले ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम में साथ बैठा था पक्ष विपक्ष
कम हुआ सत्येंद्र जैन का वजन
पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट में कहा था कि जेल में सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले गुरुवार (18 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था।
Satyendar Jain
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
