AAP: संसद से महापुरुषों की तस्वीर हटाने को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को इसके लिए BJP का घेराव किया । उन्होंने कहा कि संसद से रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति हटाने की BJP की योजना “राष्ट्र विरोधी” है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उठाएंगे।
Read Also: Cyber Arrest: कैसे साइबर अरेस्ट के जरिए जाल में फंसाते है अपराधी ?
साथ ही AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा कि संसद के अंदर महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर, छत्रपति शिवाजी की जहां प्रतिमा लगी थी, जिन्हें देश भर के लोग पूजा करते थे, उन्हें वहां से हटा दिया गया है। ये उन सबका अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि BJP और नरेंद्र मोदी सरकार अब दिल्ली में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति हटाने जा रही है, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। हम इस मुद्दे को हरियाणा चुनाव में उठाएंगे और लोगों को बताएंगे कि ये एक देशभक्त का अपमान है, जिसे BJP राष्ट्रीय राजधानी में खुलेआम कर रही है।
Read Also: Dry Eye: सावधान! अगर आपका भी स्क्रीन टाइम अधिक है तो हो सकती है ये गंभीर समस्या
बता दें,दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी के सदर बाजार में शाही ईदगाह पार्क के अंदर ‘झांसी की रानी’ की मूर्ति की स्थापना पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
