Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे एक परिवार के पांच लोगों की बुधवार यानी की आज 18 जून की सुबह बुलंदशहर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
Read Also: आगरा में आम ले जा रहा वाहन फ्लाईओवर से गिरा, चार की मौत
पुलिस ने बताया कि चालक को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित हो कर सड़क पर एक पुलिया से जा टकराई। इसके बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने कहा कि ये घटना जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और उसमें आग लग गई है।
Read Also: मणिपुर में मौसम की मार, बाढ़ की वजह से फसलें तबाह, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव-राहत कार्य शुरू किया। तेजवीर सिंह ने कहा, गुलनाज (28) नामक एक घायल महिला को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। कार में सवार पांच अन्य लोगों की मौत हो गई। मरने वालों के नाम जुबेर, तंजीम, मोमिना, जैनुल और जेबा हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी छह लोग बदायूं जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहां से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। सुबह के समय कार के चालक को नींद आ गई और गाड़ी अनियंत्रित हो कर एक पुलिया से टकराई। इसके बाद कार पलटी तथा उसमें आग लग गई। तेजवीर सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही चल रही है।