Salman Khan News: सलमान खान के घर के सामने फायरिंग करने के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या

Salman Khan House Firing Case

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Bollywood star Salman Khan) के घर के सामने फायरिंग करने के एक आरोपी  ने मुंबई पुलिस की हवालात में बुधवार को आत्महत्या करने की कोशिश और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जिस आरोपी ने आत्महत्या की है, उसका नाम अनुज थापन है।

Read also-अनुपमा ने थामा भाजपा का दामन – राजनीति में आने की बताई ये बड़ी वजह

पुलिस अधिकारी ने जानकारी शेयर करके बताया कि आरोपी 23 साल के अनुज थापन ने हवालात के शौचालय में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आनन फानन में इलाज के लिए थापन को जी.टी. अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और उसे सोनू कुमार बिश्नोई के साथ कथित तौर पर शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पाल और गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read Also: Delhi: दिल्ली के 4 और नोएडा के 1 स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुबई पुलिस ने 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान ( SALMAN KHAN ) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर मोटरसाइकिल से आए व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।आरोपियों को पहले से ही भारतीय दंड संहिता और शस्त्र कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अदालत ने गुप्ता, पाल और थापन को आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेजा और बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेजा। मुकदमे की सुनवाई रिकॉर्ड की गयी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *