अमन पांडेय : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम रेप और हत्या के दोषी हैं, शुक्रवार को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है। आधथिकारियों ने यह जानकारी दी। दरअसल, अपनी दो शिष्यायों के सात रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे राम राहीम को इससे पहले अक्टूबर में भी 40 दिन की पैरोल दी गई थी। जो 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी। जिसके मुताबिक 56 दिन के बाद एक बार फिऱ उसे पैरोल मिल गई है।इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने डेरा प्रमुख ने 40 दिन के पैरोल के लिए आवेदन दायर किया था, जिसे रोहतक संभागीय आयुक्त को भेज दिया गया है। सूत्रोंम के मुताबिक पैरोल कि अवधि के दौरान डेरा प्रमुख 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
बता दें कि अक्टूबर में पैरोल से आने के बाद 55 वर्षीय सिरसा डेरा प्रमुख ने यूपी के बरनवा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए थे। इनमें कुछ हरियाणा के भाजपा के नेता भी शामिल हुए थे। जिसके बाद भाजपा के ऊपर कई सारे सवाल भी खड़े हुए थे। उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव से बमुश्किल दो सप्ताह पहले 7 फरवरी, 2022 से तीन सप्ताह की फरलो भी दी गई थी।
Read also:खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
स्वाति मालिवाल ने जताया विरोध
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में ट्वीट कर पैरोल पर आपत्ती जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, “बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है. बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं।देशवासी अपनी बेटियों को बचाएं, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे।
“बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है…बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं। देशवासी अपनी बेटियों को बचाएँ, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे!”
– स्वाति मालीवाल, DCW | @SwatiJaiHind https://t.co/LKs7tLesqw pic.twitter.com/tR8b6wRvBp
— The Mooknayak (@The_Mooknayak) January 20, 2023
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

