Acident News: जबलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मौत

Madhya Pradesh: 5 children died after tractor-trolley overturned in Jabalpur, Accident due to tractor overturning in Jabalpur, 5 children died in road accident in Jabalpur, Jabalpur, Madhya Pradesh, Tractor overturned in Jabalpur-youtube-facebook-twitter-google

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से पांच बच्चों के साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। हादसा चरगवां थाना क्षेत्र के तिनहटा देवरी गांव में सुबह हुआ।

Read Also: ED Raid In Ranchi: रांची में ईडी की छापेमारी पर मंत्री आलमगिरी आलम ने दी ये प्रतिक्रिया ?

इस हादसे में 10 से 15 साल की उम्र के चार बच्चों और ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे 18 साल के लड़के की मौत हुई है। बच्चे शादी के लिए पानी की टंकी ले जा रहे थे कि तभी ट्रैक्टर चलाने वाले 18 साल के युवक की लापरवाही की वजह से ट्रैक्टर ने नियंत्रण खो दिया और वो पलट गया। हादसे में अनूप बरकड़े (12), राजवीर गोंड (13), देवेंद्र बरकड़े (15), लक्की मरकाम (10) और ट्रैक्टर चला रहे धर्मेंद्र ठाकुर (18) की मौत हो गई। दलपत (12) और विकास (10) घायल हो गए और उनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read Also: Odisha में भाषण देते देते अचानक PM Modi ने क्यों कहा- झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं ?

सीएसपी बरगी सुनील नेमा ने कहा कि ये थाना चरगवां क्षेत्र में ग्राम तिनहटा देवरी में एक ट्रैक्टर दुर्घटना हुई है जिसमें सवार पांच बच्चों की मृत्यु हो गई है। ये सभी 10, 11 से 15 साल की उम्र के हैं दो उन्य घायल हैं जिन्हें मेडिकल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जबलपुर अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा कि आज चरगवां के पास एक ट्रैक्टर पलट से करीब सात लोगों की यहां पर दुर्घटना हुई है जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, हालांकि उनको मेडिकल कॉलेज लाया गया है। उनके शव परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। दो और बच्चे हैं जिनका यहां पर इलाज चालू है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *