दिग्गज अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर अभिनेता रंजीत ने दुख व्यक्त कर कहा कि, “दुर्भाग्य से मुझे उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मुझे जो सलाह दी थी उसे हमेशा याद रखता हूं।”
Read Also: व्हाइट हाउस के दस्तावेज में भारत पर शुल्क 27 प्रतिशत से घटाकर किया गया 26 प्रतिशत
आपको बता दें, मशहूर अभिनेता रंजीत ने दिवंगत फिल्म कलाकार मनोज कुमार उर्फ ‘भारत कुमार’ के निधन पर उनसे जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने मनोज कुमार से मिली सलाह को भी याद किया है। अभिनेता रंजीत ने मनोज कुमार के साथ काम करने का मौका न मिलने पर खेद व्यक्त किया, लेकिन फिल्मों और जीवन पर चर्चा करते हुए साथ बिताए समय को संजोया।
रंजीत ने अपने काम के प्रति मनोज कुमार के समर्पण को याद करते हुए कहा, “वो बहुत प्यार से फिल्में बनाते थे।” उन्होंने मनोज कुमार की देशभक्ति की भी प्रशंसा की और “उपकार”, “पूरब और पश्चिम” और “क्रांति” जैसी उनकी मशहूर फिल्मों के बारे में बताया। रंजीत ने आगे कहा कि मनोज कुमार का गाना “मेरे देश की धरती सोना उगले” अभी भी राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाता है।
pti