जानिए कहा बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी ‘राखी’ बनेगा ‘विश्व रिकॉर्ड’

World Biggest Rakhi- मध्य प्रदेश के भिंड में इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाने की तैयारी चल रही है। दुनिया की सबसे लंबी राखी बनाने का विचार मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना या ‘प्रिय बहन योजना’ से प्रेरित है। इसका मकसद राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

अशोक भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता बताते है कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना की चर्चा हम लोग कार्यकर्ताओं के साथ एक दिन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की इच्छा हुई कि राखी का प्रोग्राम यहां रखा जाए बहना राखी बांधने के लिए बुलाई जाए लाडली बहना योजना से प्ररेणा लेकर। उस समय दिमाग में आया कि राखी बांधने का प्रोग्राम तो क्यों न एक बड़ी सी राखी बनवाए। बड़ी राखी सोचते-सोचते बड़ी होते-होते वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज राखी से भी बड़ी होने जा रही है।

Read also-ISRO का सीक्रेट प्लान हुआ तैयार! ‘मिशन सूरज’ से खुलेंगे सारे रहस्य

25 फीट लंबी राखी बनाने के लिए जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें कपड़ा, फोम और लकड़ी शामिल हैं। इसे बनाने के लिए राजस्थान के कोटा से कारीगरों को आमंत्रित किया गया है।

यहां लगभग 15 से 20 लोग हैं। सारी टीम आई हुई है हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। बाकी टीम में कोटा से कुछ कारीगर आए हुए हैं बनाने के लिए जो डिजाइन है वो डिजाइन फाइनल किया हुआ है। वो डिजाइन के बेस पर हमारे कार्यकर्ता और कोटा से आए हुए इंजीनियर और कारीगर काम कर रहे हैं।

इस राखी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत दूसरी पुस्तकों में दर्ज कराने के लिए इसे 31 अगस्त को मापा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *