मौलवियों की अपील के बाद नूंह की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए कम लोग पहुंचे

हरियाणा के नूंह जिले में जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए कम लोग आए क्योंकि मौलवियों ने लोगों से घर पर ही नमाज पढने की गुजारिश की थी जिले में कर्फ्यू के कारण जिला प्रशासन ने मुस्लिम मौलवियों से इसे प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था जिले में धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर प्रशासन ने शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील दी हमेशा की तरह हमने अमन और शांति का पैगाम दिया है यहां पांच हजार आदमी रहते हैं अभी सैंकडों ही आए है ये हमारी अपील का असर है बाजार खुला तो बाजार वाले लोग यहां आए 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ के हमला किए जाने के बाद मुस्लिम बहुल नूंह में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

Read also-मई में जियो ने हरियाणा में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े

नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होते हैं 4-5 हजार लोग’ नूंह की बड़ी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा कि हमने पूरे इलाके के लोगों से अपील की है कि वो जुमा की नमाज अपनी गांव की मस्जिद या घरों में ही पढ़े, यहां बाजार में ना आए, उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यही दरख्वास्त की थी, हम उनके साथ है. हमारे यहां 4 से 5 हजार लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होते हैं जोकि आज नहीं होंगे. लेकिन जो भी नमाज पढ़ने आएगा हम उसे रोकेंगे. अमन शांति के साथ नमाज पढ़ेंगे जो भी आएंगे. हमारा खुतबा अमन शांति के लिए होगा. नमाज पढ़ने वाला कभी हिंसा नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *