Haryana News: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठजोड़ में दरार पड़ गई है।आम आदमी पार्टी ने एक तरफ़ा 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता ने बयान दिया कि अगर शाम तक कांग्रेस गठबंधन फाइनल नहीं करती तो सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा
Read Also: ज्यादा फोन चलाने से हो रहा है ब्रेन कैंसर, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय?
वही आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह का बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है ।इससे पहले कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा का भी बयान सामने आया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि हरियाणा में संभावित गठबंधन पर आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत जारी है,इसका अंतिम निष्कर्ष निकलने तक इंतिजार किया जाना चाहिए।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा में गठबंधन पर यह दरार तब सामने आई है जब बीते कल ही यह जानकारी सामने आई थी कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बात बन गई है यह भी जानकारी सामने आई कि कांग्रेस गठबंधन के तहत 5 सीटे आम आदमी पार्टी को देने के लिए तैयार है।हालांकि आज दिन की शुरुआत होते ही गठबंधन टूटने के इशारे मिलने लगे।सबसे पहले सुशील गुप्ता ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया वही आप पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी बयान दिया और उसके बाद आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट सामने आ गई।
Read Also: दमोह में तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की मौत, धार्मिक समारोह में शामिल होने पहुंची थीं मंदिर
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी से कांग्रेस की गठबंधन पर बातचीत बनते-बनते बिगड़ी है।शनिवार तक बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही थी कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और बातचीत में शामिल आप पार्टी नेता राघव चड्ढा का भी बयान सामने आया। इसमें दीपक बाबरिया ने कहा था कि बातचीत सकारात्मक दिशा में है वही राघव चड्ढा ने कहा था की उम्मीद पर दुनिया कायम है।
वही अब कहा जा रहा हैं कि आप पार्टी ने एक तरफा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए सीधा मैसेज दिया है कि अगर गठबंधन फाइनल नहीं होता है तो बाकी सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
बहरहाल कांग्रेस के अंदर ही संभावित गठजोड़ का पुरजोर विरोध किया जा रहा था गठबंधन में दरार की वजह आम आदमी पार्टी की कांग्रेस की ऐसी सीटों पर भी दावेदारी है जिसको लेकर कांग्रेस असहज थी।आम आदमी पार्टी का दबाव कैथल सीट पर भी बना हुआ था।ये रणदीप सुरजेवाला की परंपरागत सीट मानी जाती है यहा से रणदीप सुरजेवाला या उनके बेटे के चुनाव लड़ने की चर्चाये है।